ग्रामीण क्षेत्र से फर्राटे के साथ गुजर रहे है बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 December, 2020 18:22
- 531

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी- १२ दिसम्बर २०२०
रिपोर्टर - राहुल यादव पिपरी
ग्रामीण क्षेत्र से फर्राटे के साथ गुजर रहे है बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर
कौशांबी जिले की प्रमुख सड़कों पर आला अधिकारियों की सख्ती के बाद बालू लदे वाहनों ने ग्रामीण क्षेत्रों की लिंक सड़कों का सहारा ले लिया है मुख्य सड़कों से बालू लदे वाहनों के गुजरने के बजाय चालक इन्हीं ग्रामीण इलाके की सड़कों से बालू वाहनों को निकाल रहे हैं जिले के चरवा थाना क्षेत्र से प्रतिदिन बड़ी संख्या में बालू लदे ओवरलोड वाहन प्रतापगढ़ व अन्य जनपदों के लिए बालू लेकर निकल रहे हैं और चरवा क्षेत्र से निकलने वाले इन अवैध वाहनों पर पुलिस रोक लगाने के बजाय थाने के सिपाही वसूली करते देखे जाते हैं जिससे बालू का अवैध व्यापार कम होने का नाम नहीं ले रहा है
गौरतलब है कि तहसील चायल के थाना चरवा अंतर्गत ग्राम बलीपुर टाटा से होकर प्रतिदिन बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर फर्राटे के साथ गुजर रहे है आखिर किसके सहारे बालू के अवैध ओवर लोड वाहनों का इस क्षेत्र से खेल चल रहा है जिले के बिभिन्न क्षेत्र से फर्राटे से ओवरलोड ट्रैक्टर गुजर रहे है ग्रामीण क्षेत्र से होकर सुबह के भोर में गुजर रहे बालू लदे ओवर लोड ट्रैक्टर को रोककर उन पर कार्रवाई करने का अभी तक प्रयास नहीं हो सका है थाना चरवा क्षेत्र के बलीपुर टाटा चौराहा से होकर गुजर रहे ओवरलोड ट्रैक्टर के सहारे प्रतिदिन बड़ी तादाद में अवैध बालू का व्यापार हो रहा है और यदि इन चालकों के अभिलेखों की जांच कराई गई तो बालू के बड़े काले कारोबार का खुलासा होना तय है।
Comments