गौतम बुध्दनगर में बीते 24 घंटे में मिले नए 123 संक्रमित मरीज

गौतम बुध्दनगर में बीते 24 घंटे में मिले नए 123 संक्रमित मरीज

report- Vikram Pandey

गौतम बुध्द नगर में बीते 24 घंटे में मिले नए 123 संक्रमित मरीज, एक की मौत, 210 ने दी कोरोना को मात  


- जिले में अब तक 22,424 पॉजिटिव, 21,317 ने को मिली अस्पताल से छुट्टी

- 1193 का इलाज जारी, कोविड ने अब तक छीनी 82 की लोगों की जिंदगी 


गौतम बुध्द नगर में कोरोना की पॉज़िटिव रेट में कमी आई है बीते 24 घंटे में 123 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि यह प्रशासन को इस बात का सुकून है कि बीते 24 घंटे में 210 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। इस बीच, कोरोना की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 81 लोग दम तोड़ चुके हैं। 


प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 123 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 22,424 हो गया है। जबकि 210 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 21,317 हो गई है। इस बीच, कोरोना ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 81 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 1193 लोगों का अभी जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पुलिस ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूमने वाले 838 लोगों के खिलाफ जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। इनसे 97,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस व्यापक स्तर पर गश्त कर रही है तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों व मॉल आदि में जाकर लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने को लेकर प्रेरित कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *