फिर मिला नटवरलाल
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 February, 2021 18:56
- 2784
 
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट अभिषेक बाजपेयी
फिर मिला नटवरलाल
रायबरेली--यू तो आम आदमी के साथ जालसाजी व धोखाधड़ी की अनेकों घटनाएं हम आपने सुनी व देखी होंगी लेकिंग जब आईएएस व आईपीएस के साथ नटवरलाल आँख मिचौनी का खेल खेलने लगे तो इन जालसाजों व नटवरलालों को कहा से संरक्षण मिल रहा है यह अहम सवाल है। चंद दिनों पहले ही रायबरेली पुलिस अधीक्षक को जहा मुख्यमंत्री का फर्जी सलाहकार बनकर अर्दब में लेने वाला नटवरलाल पुलिस के हत्थे चढ़ा था तो वही आज जिला अधिकारी को अर्दब में लेने वाला एक फर्जी महाधिवक्ता  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के शिकन्नजे में आया ये शख्स अपने आप को महाधिवक्ता बताकर जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को फोन पर अर्दब में लेकर एक मामले में पैरवी कर रहा था जैसे ही इसकी भनक जिलाधिकारी को लगी उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी नम्बर के आधार पर नटवरलाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । पकड़े गए नटवरलाल का असली नाम विजय कुमार है और यह महराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है वही जिस शख्स से डीएम को फोन किया था उसकी तलाश में पुलिस ने टीमें लगा दी है और आरोपी नटवरलाल विजय को हिरासत में पुलिस ने ले लिया।
 इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की माने तो एक नटवरलाल ने जिला धिकारी के सीयूजी नम्बर पर फोन कर अपने आपको महाधिवक्ता लखनऊ बताया और जिला अधिकारी को रौब में ले रहा था जब जिला अधिकारी को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जांच पड़ताल शुरु की और जिस शख्स की सिफारिश नटवरलाल ने की थी उस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और डेरे नटवरलाल की तलाश में पुलिस लग गई है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments