हाथरस मामला : जानिये पीड़ित पक्ष की ओर से परिवार के कितने सदस्य कोर्ट रूम में रहेंगे मौजूद
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 12 October, 2020 12:03
 - 3528
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट , मोनू सफ़ी
हाथरस मामला : जानिये पीड़ित पक्ष की ओर से परिवार के कितने सदस्य कोर्ट रूम में रहेंगे मौजूद
हाथरस केस में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होनी है, इसके लिए हाथरस पीड़िता का परिवार लखनऊ पहुंच गया है, पीड़िता के माता-पिता, दो भाई और एक भाभी को उत्तराखंड भवन में ठहराया गया है, पीड़ित परिवार की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है, उत्तराखंड भवन जाने वाले सभी रास्तों को फिलहाल बंद कर दिया गया है, कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह हाथरस पीड़िता के परिजन राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुए थे, हाथरस डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसडीएम अंजलि गंगवार और एसपी भी उनके साथ लखनऊ पहुंचे हैं।
हाथरस मामले की सुनवाई दोपहर 2.15 बजे शुरू होगी, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के जज न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह ने हाथरस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया था, सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी हाथरस कोर्ट में मौजूद रहेंगे, विनोद शाही यूपी सरकार का पक्ष रखेंगे, पीड़ित पक्ष की ओर से परिवार के 5 सदस्य कोर्ट रूम में मौजूद रहेंगे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments