सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों को कानून के बारे में दी गई जानकारी
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 February, 2021 21:51
- 3085
 
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में बछरावा के गांधी विद्यालय इण्टर कालेज, में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक जायसवाल द्वारा देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित बच्चों को कानून के सम्बन्ध में संक्षेप में जानकारी दी गयी।
सचिव द्वारा बच्चों को विज्ञान की हमारे जीवन में उपयोगिता के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। सचिव द्वारा उपस्थित बच्चों को उनके मूलभूत अधिकारो से अवगत कराया बताया गया कि 14 साल तक के बच्चों की शिक्षा का दायित्व सरकार का है। अधिवक्ता शशांक श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित बच्चों को बताया गया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को क्यों मनाया जाता है। महान वैज्ञानिक डा0 सी0वी0 रमन के योगदान की चर्चा की गयी। 
इस अवसर पर सचिव महोदय द्वारा बालश्रम निषेध अधिनियम के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महराजगंज सविता यादव, नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव व कालेज के प्राचार्य विनोद कुमार तिवारी, हिन्दी विभाग के शिक्षक सुभाषचन्द्र मिश्रा कालेज के शिक्षक अमर सिंह, कष्णपाल, अरुण कुमार श्रीवास्तव, गोमती प्रसाद, कमलेश कुमार बाजपेई, सुनीता देवी एवं पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल, जालिपा प्रसाद, दुशेन्द्र कुमार, रामकुमार, महिला पराविधिक स्वयं सेवक ज्योति वर्मा, सरिता देवी, पम्मी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता अतीक अहमद शिक्षक शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। प्राचार्य महोदय के द्वारा शिविर को अत्यधिक उपयोगी बताते हुए कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments