धरना दे रहे छात्रो को समझाने के दौरान क्यों रो पड़े इस्पेक्टर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 November, 2022 22:06
- 1643

PPN NEWS
प्रयागराज :
धरना दे रहे छात्रो को समझाने के दौरान रो पड़े इस्पेक्टर
सिविल लाइन्स थाने में धरना दे रहे छात्रो को समझाने के दौरान रो पड़े इस्पेक्टर सिविल लाइन्स वीरेंद्र यादव, छात्रो के न मॉनने पर खुद वर्दी उतार कर धरने पर बैठने लगे तो लोगो ने रोका उसके बाद आंदोलन करने वाले छात्रों ने इस्पेक्टर की बात मान कर धरना खत्म कर दिया। मामला यूनिवर्सिट के छात्र को कार सवार लोगो द्वारा मार पीट करने का था।

Comments