हाथरस मामले में कल इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होने वाली है सुनवाई
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 11 October, 2020 13:14
 - 2651
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो, सुरेन्द्र शुक्ला
हाथरस मामले में कल इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होने वाली है सुनवाई
हाथरस मामले में कल इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होने वाली है. कोर्ट ने सरकार और पुलिस के उन तमाम बड़े अफसरों को तलब किया है जिनपर केस में लापरवाही बरतने का आरोप है. साथ ही पीड़ित परिवार को गवाही देने के लिए लखनऊ बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक परिवार के पांच लोग और कुछ रिश्तेदार आज लखनऊ रवाना हो रहे हैं, पुलिस इन्हें अपनी सुरक्षा घेरे में लखनऊ ले जाएगी। डीआईजी लखनऊ शलभ माथुर पीड़िता के गांव जाकर तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं।
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 1 अक्टूबर को प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अलावा हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार और एसपी रहे विक्रांत वीर को तलब किया है।
हालांकि अब CBI ने भी हाथरस केस की जांच शुरू कर दी है, कल देर शाम इसकी जानकारी सीबीआई की तरफ से दी गयी है, आपको बता दें कि इस मामले की सिफारिश योगी सरकार ने ही केंद्र को भेजी थी। बताना चाहेंगे कि हाथरस में 19 साल की दलित युवती से 14 सितंबर को चार युवकों ने कथित रूप से गैंगरेप किया था, जिसके बाद पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिस पर सत्तापक्ष और विपक्ष लगातार आमने-सामने हैं, लेकिन राजनीति इसका हल नहीं क्योंकि देखने वाली बात यह होगी कि पूरे मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान लेने और सीबीआई जांच के शुरू होने से किन बड़े रहस्यों से पर्दा उठेगा ?
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments