जहरीली टॉफी ने ली 4 मासूमों की जान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 March, 2022 15:52
- 1186
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
कुशीनगर
जहरीली टॉफी ने ली 4 मासूमों की जान
यूपी के कुशीनगर में रहस्यमई टॉफी ने 4 मासूमों की जान ले ली.. सुबह दरवाजे पर फेंके गए टॉफी को पाकर 4 बच्चों ने उसे खा लिया, खाते ही एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य तीन बच्चे अस्पताल ले जाते समय काल के गाल में समा गए ।मामला कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला का बताया जा रहा है।
मृतकों में 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं । इनमें 7 वर्षीय संजना, 5 वर्षीय स्वीटी और 3 वर्षीय समर ये तीनों रसगुल्ला के बच्चे हैं और 5 वर्षीय आरुष पड़ोसी बालेश्वर का बेटा है।
रसगुल्ला का आरोप है कि उसे दो दिन पूर्व कुछ लोगों ने उसे धमकाया था और आज सुबह उनके दरवाजे ये टॉफियां फेंक दी गई थीं जिसे खाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य तीन बच्चों को इलाज के लिए ले जाते समय मौत हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है । मौके पर पहुंचे तहसीलदार मांधाता सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया टॉफी कोई जहरीला पदार्थ मालूम पड़ रहा है क्योंकि इस पर बैठते ही मक्खियां भी मर जा रही हैं । मौके के रैपर और टॉफी के कुछ टुकड़े मिले हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments