जिला प्रशासन एवं कौशाम्बी पुलिस द्वारा ईद-उल-फितर की नमाज को कराया सकुशल सम्पन्न
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 April, 2025 04:08
- 585

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
जिला प्रशासन एवं कौशाम्बी पुलिस द्वारा ईद-उल-फितर की नमाज को कराया सकुशल सम्पन्न
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ ईद की नमाज के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद में निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क निगरानी करते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। भ्रमण के दौरान धार्मिक स्थलों के आस-पास चेकिंग कर ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु संवेदनशील स्थानों पर लागतार ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई।
जनपद में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज सकुशल अदा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के लोगों को मुबारकबाद दी गयी तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा एक दूसरे को मुबारकबाद बधाई देकर आत्मियता प्रकट की गयी l

Comments