कई महीनों से खराब पड़ा इंडिया मार्का नल नहीं हुआ रि
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 October, 2020 08:11
- 1084

कई महीनों से खराब पड़ा इंडिया मार्का नल नहीं हुआ रिबोर
प्रतापगढ़ ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में कई महीनों से खराब पड़ा इंडिया मार्का नल नहीं हो रहा रिबोर । ना ही इस पर कोई अधिकारी की नजर पड़ रही है। पेयजल समस्या से ग्रामीण हुए परेशान। गांव में लगा नल खराब हो जाने से पानी पीने के लिए गांव के लोगों को हो रही भारी दिक्कतें। अगर समय पर भी रिबोर नहीं हुआ तो ग्रामीणों को पानी पीने के लिए और भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस नल से गरीब 15 से 16 घरों के लोग पानी पीते है। छोटेलाल वर्मा,मेवा वर्मा, नन्हे लाल वर्मा, मोती वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, पिंटू वर्मा, सूबेदार वर्मा, आदि लोग हैं। यह पूरा मामला लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत हरिहरपुर कैलहा ग्राम सभा का है
Comments