स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का अब दिखने लगा है असर 24 घंटे में 39 संक्रमित, 89 ने कोविड को हराया।

स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का  अब दिखने लगा है असर 24 घंटे में 39 संक्रमित, 89 ने कोविड को हराया।

गौतमबुध नगर

ब्यूरो रिपोर्ट - विक्रम पाण्डेय


स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का  अब दिखने लगा है असर 24 घंटे में 39 संक्रमित, 89 ने कोविड को हराया।


- जिले में अब तक 24,305 पॉजिटिव, 23,459 ने जीती जिंदगी की जंग

- 763 का इलाज जारी, कोविड ने अब तक छीनी 86 की लोगों की जान


गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का  अब असर दिखने लगा है जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी है। बुधवार को कोरोनाकाल के साढ़े छह माह बाद सबसे कम 39 नए संक्रमित मिले। वहीं बीते 24 घंटे में 89 संक्रमितों ने संक्रमण को मात देकर घर वापसी की। जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24,308 हो गया है। इनमें 763 सक्रिय है। इनमें 474 का संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष अस्पतालों में भर्ती हैं। जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 86 लोग दम तोड़ चुके हैं। 


गौतमबुद्ध नगर के सर्विलांस आफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार की शाम तक बीते 24 घंटे में 39 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24,305 हो गया है। जबकि 89 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 23,459 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 86 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 763 लोगों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 474 का संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष अस्पतालों में भर्ती हैं।


जिले में पहला कोरोना संक्रमित आठ मार्च को मिला था। मार्च से मई तक 50 से कम संक्रमित मिले, लेकिन जून में संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो गई। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता चला गया। मौत के मामले भी बढ़ने लगे। अब तक 86 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। विभाग की ओर से संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बार्डर व सार्वजनिक स्थानों पर रैंडम सैंपलिग और सेक्टर, सोसायटियों में कोरोना जांच से संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *