कौशाम्बी जिले के जिला अस्पताल में होमगार्ड ने पत्रकार से की अभद्रता
- Posted By: Dinesh Kumar 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 February, 2021 21:33
- 703
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-16-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
कौशाम्बी जिले के जिला अस्पताल में होमगार्ड ने पत्रकार से की अभद्रता
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जो कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद के क्षेत्र में जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे। वर्दीधारी एक रामबाबू होमगार्ड ने अपने दबंगई के बल पर गुंडई दिखाते हुए। अमानवीय चेहरा सामने आया। जिला अस्पताल में वीडियो ख़बर कवरेज करने गए एक पत्रकार को अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए पत्रकार का मोबाइल छीनने लगा। पत्रकार ने जब बोला कि मेरा मोबाइल क्यों छीन रहे हो तब होमगार्ड ने पत्रकार को मारने की धमकी देने लगा और यह भी कहा कि जो करना हो कर लो जिससे शिकायत करनी है ।कर दो मैं किसी को नहीं डरता। लोगों का कहना है कि यह राम बाबू होमगार्ड वर्दी पहन कर नशा में रहता है।जिसको चाहता है रास्ते में गाली दे देता है।यही आदत के कारण पत्रकार से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए नजर आए।आइए हम आपको होम गार्ड की करतूत दिखाते हैं।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments