खबर चलने से बौखलाए ग्राम प्रधान ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 February, 2021 06:46
- 523

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। 2/02/2021
रिपोर्टर राहुल यादव पिपरी
खबर चलने से बौखलाए ग्राम प्रधान ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पेरई के ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य में होने वाली गड़बड़ी की खबर का प्रकाशन दिखाने पर पत्रकार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि जान से मार देंगे राकेश दिवाकर पुत्र राम लखन निवासी मखाउ पुर थाना पिपरी का मूल निवासी है और जनपद कौशांबी में वह ब्यूरो चीफ चैनल R24 LIVE News चलाते है पत्रकार को सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि ग्राम सभा पेरई में विकास कार्य में गड़बड़ी पर सरकारी धन का गबन किया गया जिसके आधार पर पत्रकार राकेश दिवाकर कैमरा मैन दीपू दिवाकर उक्त गड़बड़ी का खबर कवरेज कर अपने न्यूज़ चैनल पर चलाया जिसके बाद से ही उक्त ग्राम सभा के ग्राम प्रधान राजेश कुमार पुत्र राम लखन निवासी ग्राम सभा सराय थाना पिपरी के द्वारा पत्रकार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई है पीड़ित ने अधिकारियों को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की और साथ में ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है।
Comments