लगातार चल रही जरूरतमंदों को भोजन बांटने की मुहिम
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 April, 2020 01:28
- 3551

PRAKASH PRABHAW NEWS
Report --
21 दिनों से लगातार चल रही जरूरतमंदों को भोजन बांटने की मुहिम
हरदोई।
समाजवादी पार्टी हरदोई के नेता रामज्ञान गुप्ता व संजय कश्यप द्वारा लॉक डाउन के बाद से लगातार 21 दिनों से क्षेत्र के जरूरतमंदों को भोजन बांटने की मुहिम को आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है।
वैसे सामान्य दिनों में तो विभिन्न पार्टियों व उनके नेताओं के बीच मतभेद चलते रहते हैं लेकिन कोरोना जैसी विषम आपदा की स्थिति में हरदोई की सभी पार्टियां संयुक्त रूप से अलग-अलग रूपों में जरूरतमंदों को भोजन या राशन सामग्री आदि बांटने का कार्य निरंतर कर रही हैं। जिसमें हरदोई के सपा नेताओं का प्रमुख योगदान है।
इसी क्रम में मुख्य रूप से लगातार 21वें दिन सपा नेता रामज्ञान गुप्ता व संजय कश्यप ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की।
इस मौके पर अभय गुप्ता, सुधीर गुप्ता मिन्ना , नितिन गुप्ता मौजूद रहे।

Comments