लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर पर छाया कोरोना का साया ।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 July, 2020 20:52
- 3043

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ
लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर पर छाया कोरोना का साया ।
कोरोना वायरस ने जिंदगी लोगों की भागदौड़ वाली जिंदगी में लगाम लगा दिया है वहीं ऐतिहासिक इमारतों पर भी कोरोना वायरस का साया छाया हुआ है। जहां पर शाम ढलते ही रौनक देखने को मिलती थी वहीं आज कोरोना काल के चलते मातम पसरा हुआ है । हम बात कर रहे हैं राजधानी लखनऊ के कई ऐसे ऐतिहासिक इमारत की जहां पर कोरोना का साया साफ देखा जा सकता है । पुरानी लखनऊ की शान भूल भुलैया , घंटाघर जैसी कई ऐतिहासिक इमारतें जहां पर कोरोना के चलते लोगों का आना जाना बेहद कम हो गया है और 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद तो मानो यह इमारतें अकेले में ही कोरोना कॉल के साए को समझने में मजबूर होंगी ।
Comments