इलाहाबाद से बसों में सवार होकर लखनऊ के BBD कैम्पस पहुंचे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को चेकअप के बाद पुलिस की सुरक्षा में पहुंचाया गया घर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 April, 2020 08:44
- 1632

Prakash prabhaw news
लखनऊ।
रिपोर्टर-अली अब्बास
इलाहाबाद से बसों में सवार होकर लखनऊ के BBD कैम्पस पहुंचे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को चेकअप के बाद पुलिस की सुरक्षा में पहुंचाया गया घर
इलाहाबाद से बसों में सवार होकर लखनऊ के BBD कैम्पस पहुंचे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को चेकअप के बाद पुलिस की सुरक्षा में पहुंचाया गया घर, करीब 25 बसों में सवार होकर आने वाले छात्र-छात्राओं को 1 महिला व 1 पुरुष कांस्टेबल सवार कर भेजा गया घर, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देश पर चेकअप के बाद छात्र-छात्राओं को पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द, DCP east के नेतृत्व में ACP विभूतिखण्ड स्वतन्त्र सिंह व इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड श्यामबाबू शुक्ला बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद।
Comments