10 फरवरी से जूनियर व 1 मार्च से प्राथमिक स्कूलों में बनेगा "मध्यान भोजन

10 फरवरी से जूनियर व 1 मार्च से प्राथमिक स्कूलों में बनेगा "मध्यान भोजन

पी पी एन न्यूज

10 फरवरी से जूनियर व 1 मार्च से प्राथमिक स्कूलों में बनेगा "मध्यान भोजन"

शासन के निर्देश के बाद बीएसए ने जारी किया आदेश


मीनू के तहत भोजन,साफ सफाई व कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के आदेश

सोमवार और बुधवार को फल व दूध का भी होगा वितरण

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर। 

 शासन के निर्देश के बाद परिषदीय स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने की तैयारी।10 फरवरी से जूनियर हाईस्कूल तथा 1 मार्च से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मध्यान्ह भोजन देने के निर्देश।

बेसिक शिक्षाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सारी व्यवस्थाएं करने के खंड शिक्षाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों को दिए।बच्चों को मीनू के तहत ही गरमा-गरम भोजन देने के आदेश।सोमवार और बुधवार को बच्चों को निर्धारित मात्रा में फल व दूध भी होगा वितरित।

रसोईघरों की साफ-सफाई के साथ-साथ सारी व्यवस्थाएं निर्धारित समय से पहले करने के आदेश।विद्यालयों को खोलने एवं बच्चों को मध्यान्ह भोजन देने में कोरोना गाइड लाइन का भी पालन करने की हिदायत।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *