मूरतगंज चौकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार जुआरी गिरफ्तार

मूरतगंज चौकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार जुआरी गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी।19-12-2020


रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)

 ब्यूरो कौशाम्बी



मूरतगंज चौकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार जुआरी गिरफ्तार 



चार जुआरी गिरफ्तार, 52 अदद ताश के पत्ते सहित 390 फड़ व जामा तलाशी 150 नगद बरामद 


कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी पुलिस को आज देर शाम बड़ी कामयाबी हासिल हुई।


बता दें कि मूरतगंज चौकी अंतर्गत सैंता ग्राम सभा के उत्तर बाग में मुखबिर की सटीक सूचना पर चौकी इंचार्ज सूबेदार बिन्द मय हमराह हे का राम कुमार दुबे, राजेश सिंह, प्रदीप कुमार, आनन्द कुमार का अनिमेष तिवारी, चालक कमलेश कुमार मौके पर पहुंचकर जुआं खेल रहे चार जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया व मौके फड़ पर 52 अदद ताश के पत्ते सहित नगद 390 व जामा तलाशी में 150 रुपये नगद बरामद हुआ। चौकी इंचार्ज सूबेदार बिंद ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारों जुआड़ियों को जेल भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *