मूरतगंज पीएचसी में मिशन शक्ति फेज 5.0' के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मूरतगंज पीएचसी में मिशन शक्ति फेज 5.0' के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

मूरतगंज पीएचसी में मिशन शक्ति फेज 5.0' के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पीएचसी में 30 नवंबर 2025 को 'मिशन शक्ति फेज 5.0' के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन तथा साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करना था। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष संदीपन घाट के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत, महिला हेड कांस्टेबल अंजू मौर्या और महिला कांस्टेबल स्नेहलता ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं और हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नारी शक्ति, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा और नारी स्वावलंबन जैसे अभियानों की मूल भावना को समझाया कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इनमें 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन) और 181 (महिला हेल्पलाइन) शामिल थे। इसके अतिरिक्त, महिला हेल्पडेस्क, एंटी रोमियो टीम के कार्यों और थाना संदीपन घाट के सीयूजी नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सतर्क बनाना था, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में बिना किसी हिचकिचाहट के सही सहायता प्राप्त कर सकें। पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *