मोबाइल लूट करके भाग रहे बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 September, 2020 10:42
- 1903

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
नोएडा
Report - Vikram Pandey
मोबाइल लूट करके भाग रहे बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगाने से दो बदमाश घायल, लूटे गए मोबाइल दो तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद
नोएडा। मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशो की पुलिस ने हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों पुलिस की गोली लगाने से घायल हो गए। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों बदमाशो को को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशो के कब्जे से लूटे गए मोबाइल के अलावा दो तमंचा, कारतूस व केटीएम बाइक बरामद हुई है।
एडीसीपी नोएडा ज़ोन-1 रणविजय सिंह ने बताया की नोएडा के सेक्टर-6 में संदीप पेपर मिल के पास खोड़ा निवासी मोहित गुप्ता से केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। सूचना पर सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर वाहनों की चेकिंग करने लगी। सेक्टर-14ए नाले के पास पुलिस केटीएम बाइक पर सवार लूटेरे दिखाई दिये पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर भागने लगे, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशो को को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एडीसीपी ने बताया की पूछताछ के दौरा बाइक सवार दो बदमाशों की पहचान जयपुर निवासी साजिद और चंद्रपाल के रूप में हुई। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि दोनों नोएडा में किराये पर रह कर अपराध करते हैं। इन्होंने नोएडा के विभिन्न इलाकों और बॉर्डर पर कई वारदात कबूल की हैं। एडीसीपी ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है।
Comments