क्वारन्टाइन सेंटर में सेनेटाइजेशन के लिये दी स्प्रेयर मशीन...
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 April, 2020 17:53
- 1590

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा मोहनलालगंज
क्वारन्टाइन सेंटर में सेनेटाइजेशन के लिये दी स्प्रेयर मशीन...
लखनऊ मोहनलालगंज के राधा स्वामी सत्संग में बने 2000बेड के क्वारन्टाइन सेन्टर में प्रतिदिन सेनेटाइजेशन के लिये एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने एक स्प्रेयर मशीन व रसायन संस्था के पदाधिकारियों को सौपा है।आप को बता दे यहा पर बिहार के 110मजदूरो को क्वारन्टाइन कर रखा गया है।वही शुक्रवार को गोपालखेड़ा ,गौरा सहित अन्य।
कई गांवो को तहसील व ब्लाक प्रशासन ने रसायन भरे टैंकरो से मशीनो के जरीये सेनेटाइज कराया।एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने बताया शुक्रवार को स्वंयसेवी संस्थाओ की मदद से तहसील क्षेत्र के 3538जरूरतमंदो को लंच के पैकेट व 310जरूरतमंद परिवारो को राजस्वकर्मियो ने राशन सहित जरूरत के सामान के पैकेट बांटे गये।
Comments