जारी हुए छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट 'माई स्टैंप' योजना में घोर लापरवाही।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 December, 2020 14:49
- 1901

prakash prabhaw news
यूपी: कानपुर में जारी हुए छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट 'माई स्टैंप' योजना में घोर लापरवाही।
कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में डाक विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है यहां पर 'माई स्टैंप' योजना में व्यवस्था में खामी का बड़ा मामला देखा गया है। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और कुख्यात गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी के नाम पर कानपुर में डाक टिकट जारी हो गए ये डाक टिकट प्रधान डाकघर से जारी हुए हैं 5 रूपए वाले 12-12 डाक टिकट छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के नाम पर जारी हुए हैं खबर सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है हैरत की बात है कि इस योजना के तहत किसी भी अधिकारी ने फोटो की जांच पड़ताल करने की कोशिश तक नहीं की फिलहाल प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है।
इस योजना के तहत कोई भी आम आदमी अपनी फोटो डाक टिकट पर छपवा सकता है इस योजना के तहत महज 300 रुपये का मामूली शुल्क जमा करके आप अपनी तस्वीरों वाले 12 डाक टिकट जारी करवा सकते हैं ये डाक टिकट अन्य डाक टिकटों की तरह मान्य होंगे इन टिकटों के माध्यम से आप देश के किसी कोने में पोस्ट भी भेज सकते हैं इसके लिए आपको अपने शहर के पोस्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा. इसके लिए शर्त है कि फोटो वाली डाक टिकट सिर्फ जीवित व्यक्ति का ही जारी होता है।
Comments