नशे की हालत में मोटरसाइकिल सवार ने खड़ी मारुति में मारी टक्कर
- Posted By: Dinesh Kumar 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 February, 2021 21:53
- 808
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 16/02/21
रिपोर्ट- दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
नशे की हालत में मोटरसाइकिल सवार ने खड़ी मारुति में मारी टक्कर
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे में खड़ी मारुति में नशे की हालत में मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी है। जिससे मोटरसाइकिल सवार को काफी चोटें आई हैं जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को मूरतगंज पीएससी में ईलाज के लिए भर्ती करवाया है। आपको बताते चलें कि अरुण कुमार पटेल पुत्र लालता प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी बड़ी धनी थाना कोखराज नशे की हालत में मोटरसाइकिल चलाते हुए मूरतगंज कस्बे से गुजर रहे थे। बाइक ना संभाल पाने के कारण खड़ी मारुति से टकराकर घायल हो गये। घट्ना की सूचना पाकर पहुंची मूरतगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को मूरतगंज पीएससी में भर्ती करवाया गया है। शासन प्रशासन द्वारा लगातार यातायात नियमों का पालन करने का प्रचार-प्रसार चौराहों और रोड पर देखने को मिल जाता है लेकिन हम आप हैं कि अपनी जान को जोखिम में डालकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर, शराब के नशे में गाड़ी को ड्राइव करते हैं और दुर्घटना को दावत देते हैं।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments