सहन की भूमि में दबंगों का कब्जा
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 9 October, 2020 17:34
 - 2073
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
सहन की भूमि में दबंगों का कब्जा
लालगंज रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के सांड़ी मजरे उदवामऊ गांव की एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर सरहंगी और दबंगई के बल पर उसकी सहन की भूमि (गड़ही) में कब्जा करने का आरोप लगाया है। गांव निवासी आभा सिंह ने शनिवार को एसडीएम जीतलाल को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही शिक्षक देवेंद्र सिंह और उनके पिता शिवभूषण सिंह ने दबंगई के बल पर उनकी सहन की भूमि पर दीवाल बनाकर कब्जा कर लिया। उसने आरोप लगाया कि जबरिया दबंगई करते हुए उन्होंने 30 फुट लंबी व 5 फुट ऊंची दीवार का निर्माण कर उसकी बुजुर्गी भूमि पर कब्जा कर लियाहै। महिला ने आरोपियों को दबंग व विस्तारवादी बताते हुए गांव की राजकीय भूमि गाटा संख्या 176, 178 व 224 जोकि क्रमशः पशु चिकित्सालय, पंचायत भवन और रास्ता दर्ज भू अभिलेख पर कब्जे का आरोप लगाया है। पीड़िता ने उपजिलाधिकारी को तहरीर देकर सहन की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments