ओसा मंडी समिति के अंदर चलया गया रिफलेक्टर अभियान
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 December, 2020 06:58
- 593

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 18/12/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
ओसा मंडी समिति के अंदर चलया गया रिफलेक्टर अभियान
- कोहरे में वाहन चलाते समय बरतें सावधानी
कौशाम्बी। सर्दी में कोहरे का रहता असर है। अचानक कोहरे की सफेद चादर को चीरकर कर सड़क पर सामने आने वाले वाहन से बचना चुनौती है। कोहरे की वजह से ना सामने से आने वाले वाहन दिखते हैं और ना ही ब्रेकर ऐसे में वाहन चालकों की सावधानी बरतना अति आवश्यक है। कोहरे से होने वाले हादसों से बचने के लिए परिवहन व यातायात विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एआरटीओ शंकर जी सिंह ने ओसा मंडी समिति के अंदर कई ट्रैक्टर व ट्रक को रोककर रिफ्लेक्टर लगवाया, जिसमें ड्राइवरों को भी यातायात अभियान के बारे में बताया गया कि नशा करके ड्राइवरी न करें और ड्राइवरों को यह भी चेतावनी दी गई कि सामने बने चिन्हों का पालन करते हुए वाहन को आगे चलाएं और भी बताया कि वाहन चालते समय मोबाइल से बात न करे।
Comments