पुलिस कमिश्नर ने लोगों की शिकायत सुनीं
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 September, 2020 20:55
- 2309

Prakash Prabhaw News
नोयडा।
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
पुलिस कमिश्नर ने लोगों की शिकायत सुनीं
कोरोना संक्रमण के कारण छह माह बाद समाधान दिवस का आयोजन
पुलिस कमिश्नर ने लोगों की शिकायत सुनीं, और सीमावर्ती संवेदनशील थानो का निरीक्षण किया और निर्देश दिया
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने गौतम बुध नगर के बुलंदशहर सीमावर्ती थाना दनकौर, जारचा और दादरी के संवेदनशील थानों का निरीक्षण किया और पहली बार थाना दिवस के अवसर पर दादरी कोतवाली पहुंचे और लोगों की शिकायतों को सुना। कोरोना संक्रमण के चलते करीब 6 महीने बाद शनिवार को दादरी में थाना दिवस का आयोजन किया गया था। उन्होंने इस अवसर नगर पालिका, स्वास्थ्य और बिजली विभाग के अधिकारियों के इस अवसर पर न उपस्थित होने पर नाराजगी जाहिर की और चेतावनी दी और कहा कि आगे से थाना दिवस के अवसर पर उपस्थित रहें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के बुलंदशहर सीमावर्ती थाना दनकौर व दादरी के कई स्थान अत्यंत संवेदनशील है। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने इन स्थानों निरीक्षण किया गया। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पिकेट , सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपाय करने हेतु निर्देश दिए। थाना क्षेत्र जारचा के बॉर्डर की चौकी सेन्थली का निरीक्षण किया गया। चौकी पर बैरियर की आवश्यकता को समझते हुए बैरियर लगाने का निर्देश दिया।
पहली बार थाना दिवस में दादरी कोतवाली पहुंचे। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने लोगों की शिकायत सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। समाधान दिवस के अवसर पर कुल 30 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमे 20 का निस्तारण शीघ्र कर दिया गया। शेष के शीघ्र निस्तारण हेतु टीमें गठित की गई है। समाधान दिवस पर नगर पालिका, स्वास्थ व बिजली विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। कमिश्नर ने इन विभागों के जिम्मेदार अफसरों को आगे से थाना दिवस में पहुंचने और कोताही नहीं बरतने के लिए चेतावनी दी है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने ने समाधान दिवस पर नोएडा के थाना सेक्टर 58 व थाना सेक्टर 49 का भ्रमण किया गया तथा अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारियों को फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया समाधान दिवस में आये आये फरियादियो को कोविड-19 से बचाव के तरीके मास्क, सेनेटाइजर आदि के उपयोग करने की अपील की गई।
Comments