पुलिस रेडियो में महिलाकर्मियों का शोषण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 September, 2020 15:54
- 2565

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
पुलिस रेडियो में महिलाकर्मियों का शोषण
एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने पुलिस रेडियो मुख्यालय में महिलाकर्मियों के शोषण विषयक अत्यंत गंभीर आरोपों की जाँच की मांग की है.
डीजीपी एचसी अवस्थी को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें रेडियो मुख्यालय की युवा महिलाकर्मियों द्वारा डीजीपी तथा अन्य को भेजी गयी एक शिकायत की प्रति प्राप्त हुई. इस शिकायत में कहा गया है कि निश्चित स्थानांतरण नीति नहीं होने के कारण युवा महिलाकर्मियों को यूपी-112 में तैनात कर दिया जाता है और उन्हें वापस पोस्टिंग के लिए गलत सौदेबाज़ी की जाती है. शिकायत के अनुसार कुछ वरिष्ठ महिलाकर्मी इस काम में शामिल हैं और यह सारा काम एक डीआईजी द्वारा किया जा रहा है. 03 महिलाकर्मियों द्वारा आत्महत्या कर लेने तथा एक और कर्मी के आत्महत्या की ओर अग्रसर होने की बात भी कही गयी है.
इन आरोपों को अत्यंत गंभीर बताते हुए नूतन ने इसकी गोपनीय तथा खुले ढंग से जाँच कराते हुए आरोप सही पाए जाने पर कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है.
Comments