पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने रहना किया दुस्वार

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने रहना किया दुस्वार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 21/12/20


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)



पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने रहना किया दुस्वार 


- पीड़ित चार परिवारों के दर्जनों लोग हुए बेघर 


- क्षेत्राधिकारी चायल से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार


कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के चार परिवारों को दर्जनों लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर घरों में रहना दुश्वार कर रखा है। पीड़ितों का आरोप है कि रंजीत कुमार, गोविंद कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार पुत्रगण शिव शंकर व शिव शंकर पुत्र सुखराम के और तमाम साथियों ने हमारे घरों को तोड़फोड़ कर लूटपाट की है और हमारे घरों पर कब्जा कर लिया है। जब हम लोग अपने घरों में रहने के लिए जाते हैं, तो विपक्षगणों के द्वारा हमें खदेड़ दिया जाता है और गाली-गलौज देकर जान से मारने की धमकी दी जाती है।


आपको बताते चलें कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद, रामदास पुत्र शिवनाथ, श्याम बाबू और श्याम दास पुत्रगण रामदास अहमदपुर पावन के निवासी हैं। इन पीड़ित चार परिवार वालों का लगभग 6 माह पूर्व उपर्युक्त विपक्षीगणों से नाली का विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली थी। विपक्षियों की ओर से एक महिला की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए इनके परिवार के चारों मुखियों पर मुकद्द्मा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया था।पीड़ितों के जेल में रहने के दौरान ही विपक्षीगणों ने पीड़ित परिवार वालों के मकान को तोड़-फोड़ कर अपना कब्जा कर लिया है। जिससे पीड़ित परिवार के दर्जनों लोग बेघर हो गए, कुछ लोग पूरामुफ्ती में किराए पर रहने लगे और कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों के यहां श्रण लिया है।


जेल से जमानत पर छूटकर, 3 दिसंबर 20 को लगभग 11:00 बजे दिन में अपने परिवार वालों के साथ अपने घर पर गया, तो वहां विपक्षीगणों ने धमकी देते हुए कहा कि अपनी जान की सलामती चाहते हो तो गांव छोड़ कर भाग जाओ, नहीं तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार वालों को जान से हाथ धोना पड़ेगा। इन धमकियों से पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। पीड़ितों को डर है कि उनके परिवार वालों के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटित हो जाए। पीड़ितों का आरोप है कि उपरोक्त घटनाओं की सूचना पूरामुफ्ती थाने में की गई है, किंतु विपक्षीगणों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। इसलिए आज पीड़ितों ने उपरोक्त घटना की सूचना क्षेत्राधिकारी चायल से कर न्याय की गुहार लगाई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *