दो लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 February, 2021 11:31
- 1529
 
 
                                                            Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News, 
दो लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
गोसाईगंज अयोध्या। कोतवाली पुलिस ने 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचा और रंगदारी मांगने वाला मोबाइल फोन तोड़ कर फेंक दिया था।
थाना क्षेत्र के दोनो अभियुक्तो द्वारा दिनाकं 3 फरवरी 2021 को अपने गावं के ही ब्यक्ति मो0 तौसीफ पुत्र मो0 इब्राहिम निवासी सधई का पुरवा ऊचगावं रुहियावा थाना गोशाईगंज से मोबाइल फोन से 2 लाख रुपये की रंगदारी की मांग किया था । थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र कोतवाल मोबाइल फोन से दो लाख का रंगदारी मांगने वालों ने पुलिस के भय से मोबाइल को तोड़ कर फेंक दिया था। जिस मोबाइल से 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी मांगने वाले नरेन्द्र कुमार पुत्र मुराली व श्रीनाथ वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी गण सधई का पुरवा थाना गोशाईगंज अयोध्या ने रंगदारी मांगने वालों ने पीड़ित तौफीख से किसी को इस बारे में कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। डीआईजी दीपक कुमार अयोध्या ने गोसाईगंज पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/21 धारा 384/507 भादवि मे 2 नफऱ अभियुक्त नरेन्द्र कुमार पुत्र मुराली 2.श्रीनाथ वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी सधई का पुरवा थाना गोशाईगंज अयोध्या को 10 फरवरी 2021 दिन बुधवार को सुबह समय 9.30 बजे गद्दोपुर बैरियर कस्बा गोशाईगंज गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 दिवाकर, .का0 अमित कुमार दूबे,, का0 बृजेश सिहं यादव, का0 अविनाश मिश्र ने गिरफ्तार किया था।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments