खुईलन धाम हो रही रामलीला में हुआ मां सीता का विवाह
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 November, 2020 08:15
- 3175

prakash prabhaw news
खुईलन धाम हो रही रामलीला में हुआ मां सीता का विवाह
खुईलन धाम रामलीला समिति लोकापुर में आज लक्ष्मण परशुराम संवाद व सीता विवाह हुआ । जिससे आज भी ग्रामीण अंचल में लोगों का भगवान श्री राम के प्रति आस्था देखी जा रही है ।
इस अवसर प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के जिलामंत्री व संगम यूथ फाउंडेशन पूरे बसावन के अध्यक्ष अंशु पाण्डेय , दिलीप जयसवाल,भोलानाथ सोनी , आदर्श पाण्डेय, रवि कांत पाण्डेय, विपिन पाण्डेय,रचित,आदित्य ,पंकज यादव व समिति के अध्यक्ष अंजनी जैसवाल आदि उपस्थित रहे।
Comments