बर्रा के रईसजादों ने बुजुर्ग महिला को किया मरणासन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 June, 2020 20:32
- 2595

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
कानपुर
बर्रा के रईसजादों ने बुजुर्ग महिला को किया मरणासन
हाई स्पीड कार से ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो में बैठी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला हुई गंभीर घायल। पास पड़ोस के लोगों ने की मदद - पुलिस ने हैलट अस्पताल भेजा। बर्रा थानाक्षेत्र के राम गोपाल चौराहें की दुर्घटना। रईसजादे कार सवार युवक मौकें से हुए फरार। बुजुर्ग महिला कैंधा गाँव की है निवासी - पेंशन निकालकर घर को जा रही थी वापस।
Comments