जनता दरबार में सीएम ने सुनी 300 लोगों की फरियाद
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 February, 2021 15:19
- 2020
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
गोरखपुर/लखनऊ, 17 फरवरी।
रिपोर्ट, सूरज कुमार
सीएम ने पूरी की आशा के आवास की आस
जनता दरबार में सीएम ने सुनी 300 लोगों की फरियाद
 बड़हलगंज की छोटे कद (बौनी) की आशा के लिए बुधवार निराशा को दूर करने वाला था। गोरक्षनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात और बात के बाद वह उनके सहृदयता की मुरीद हो गई। मुख्यमंत्री ने इत्मीनान से उसकी आवास संबंधी समस्या सुनी और अधिकारियों को औपचारिकता पूरी कर आवास दिलाने का निर्देश दिया। सीएम से बात के बाद वह भाव विह्वल थी।
दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बुधवार सुबह जनता दरबार में 300 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनता दर्शन के दौरान बाहर निकलते ही बड़हलगंज की रहने वाली छोटे कद की महिला (बौनी) आशा ने सीएम योगी को रोक लिया। उसने सीएम से आवास दिलाने की मांग की। सीएम ने उदारता दिखाते हुए अप्लिकेशन ऑनलाइन भेजने के साथ अधिकारियों को औपचारिकता पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में अलग-अलग जनपदों से आए फरियादियों की समस्याओं को खुद उनके पास जाकर सुना। अधिकारियों को इनके हल का निर्देश दिया।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments