संगठन की मज़बूती को लेकर भारत क्रांति रक्षक पार्टी की बैठक हुई संपन्न

संगठन की मज़बूती को लेकर भारत क्रांति रक्षक पार्टी की बैठक हुई संपन्न

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


दिनांक 10 दिसंबर 2020


रिपोर्टर राहुल यादव पिपरी


संगठन की मज़बूती को लेकर भारत क्रांति रक्षक पार्टी की बैठक हुई संपन्न


इमामगंज कौशाम्बी गुरूवार को भारत क्रांति रक्षक पार्टी की जिला बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह राज पासी की अध्यक्षता में रसूलपुर बदले गांव में संपन्न हुई।


विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र चायल में युद्ध स्तर पर काम करने का उन्होंने निवेदन किया उन्होंने लोगो से अपील करते हुए संगठन को मज़बूत करने का निर्णय लिया,राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह राज पासी ने कहा कि पार्टी संगठन का विस्तार तभी होगा जब सभी क्रांति पार्टी के कार्यकर्ता सामंजस्य से कार्य करेगी उन्होंने कार्यकर्ताओ से 

कहा कि सहयोग व समर्थन के बिना पार्टी मजबूत नही होगी


उन्होंने कहा कि मै सभी कार्यकर्ताओं को लेकर संगठन का विस्तार करूँगा, पूरे जिले में पार्टी मज़बूत हो यह प्रयास किया जायेगा।जिला अध्यक्ष राम राजपासी ने कहा कि संगठन में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी संगठन मज़बूती के लिए पूरा सहयोग करेगी।बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष रामराज पासी एवं करन सिंह यादव ने किया। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष इब्राहिम कुरैशी,गुलाब सिंह लोधी, अमृत लाल राजपासी, देश राजपासी,अजय मौर्या,समर्थीपाल प्रमोद प्रजापति,लवकुश मिस्र, फूल चंद पांडे, सुनील दिवाकर, हीरालाल केसरवानी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *