हमने किसी भी प्रकार की हिंसा भड़काने का काम नहीं किया है-संजय सिंह
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 February, 2021 18:31
- 2042
 
 
                                                            ppn news
लखनऊ,
17.02.2021
राजधानी लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पेश हुए। इसके बाद पत्रकार वार्ता में संजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इस सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब भी मांगा है। हमने किसी भी प्रकार की हिंसा भड़काने का काम नहीं किया है। न ही नफरत फैलाने और समाज को बांटने का कोई काम किया। हम किसानों के साथ हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय उनके साथ नहीं होने देंगे।
दरअसल, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह पर उत्तर प्रदेश में  14 मुकदमे दर्ज हैं। इसे लेकर ही वह लखनऊ के एमपी एमएल कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट से इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्टे दे रखा है। उसी आदेश की कॉपी कोर्ट में दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि वह आगे की तारीखों में भी कोर्ट में आते रहेंगे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments