*सामर्थ्य फाउंडेशन के सदस्यों ने दी शहीद भगतसिंह को श्रद्धांजलि*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 September, 2020 23:53
- 1063

प्रतापगढ़...ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
सामर्थ्य फाउंडेशन के सदस्यों ने दी शहीद भगतसिंह को श्रद्धांजलि*
--भगतपुर में बाबा उमापतिदास ने किया वृक्षारोपण
सांगीपुर,प्रतापगढ़।स्वतंत्रता के महानायक अमर बलिदानी शहीद भगतसिंह की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक हेमंत कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अन्य सदस्यों ने भी शहीदे आजम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया।
सोमवार को सामर्थ्य फाउण्डेशन की तरफ से भगत पुर ग्राम सभा मे स्वधीनता आंदोलन के महानायक अमरबलिदानी शहीद भगतसिंह जी की जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राम जानकी मंदिर के महंत बाबा उमापति दास ने कहा कि सरदार भगत सिंह स्वतंत्रता के ऐसे अजेय योद्धा थे जिन्होंने न सिर्फ अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था बल्कि कई अंग्रेज अधिकारियों को मौत के घाट उतार दिया था।उन्होंने कहा कि ऐसे महान बलिदानी को जितनी भी श्रद्धांजलि दी जाय कम है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में आये राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिलाप्रचारक हेमन्त कुमार ने सभी के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।उन्होंने उनकी बीरगाथा पर प्रकाश डाला। समाज मे सजग प्रहरी के रूप में सक्रिय सामर्थ्य फाउण्डेशन के , अध्यक्ष शिवम पाण्डेय , सचिव कुलदीप मिश्र, उपाध्यक्ष अम्बुज मिश्र , कोषाध्यक्ष उपेन्द्रमिश्र जी , मंत्री लकी सिंह परिहार , राजेन्द्र मिश्र (समाज सेवी) आदि ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
Comments