सरयू नदी किनारे अज्ञात महिला का मिला शव, हत्या की आशंका
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 February, 2021 22:55
- 1946
 
 
                                                            Crime News, apradh samachar
गोंडा 
सरयू नदी किनारे अज्ञात महिला का मिला शव, हत्या की आशंका।
कर्नलगंज/गोण्डा । तहसील मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित सरयू नदी के तट के किनारे करीब 40 वर्षीय अज्ञात महिला के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। उक्त घटना मेंं हत्या की आशंका जताई जा रही है।
नदी के करीब एक 40 वर्षीय महिला का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया है और सम्पूर्ण मामले की गहन छानबीन कर रही है।मामले की तह तक जाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई, जिसने वहां से नमूूने एकत्र कर जांच के लिए भेजा है।
स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक महिला की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृत महिला के शरीर पर कटे का निशान भी देखा गया है।जिससे प्रथम दृष्टया उसकी हत्या की आशंका जताई व्यक्त की जा रही है।हालंकि इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही चल सकेगा।
इस मामले में पुलिस कप्तान का कहना है कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो कि क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण स्थल पर मिले शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं वहीं क्षेत्र में पुलिस की गश्त के बावजूद आपराधिक घटनायें घटित होने से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments