सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल जी का जन्मदिन

सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल जी का जन्मदिन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 22/12/2020


रिपोर्ट मिथलेश कुमार मोनू साहू



सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल जी का जन्मदिन



कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से किया गया आवाहन




कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है ।


  इस कार्यक्रम के तहत सभी ब्लाकों में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को प्रसारित किया जाएगा।इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी की बैठक जनपद कार्यालय मंझनपुर में मंगलवार को संपन्न हुई जिसमें आगामी 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर के विस्तार से चर्चा हुई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में कौशाम्बी के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय उपस्थित रहे ।

    

     बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया बैठक में मुख्य रूप से सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल धर्मराज मौर्य निशित श्रीवास्तव आशीष केसरवानी अरविंद द्विवेदी नितिन पासी संगीता सरोज प्रेमचंद चौधरी उदयन सिंह यशपाल केसरी सहित जिले के सभी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिले के समस्त पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष गण उपस्थित रहे बैठक का संचालन महामंत्री संजय जयसवाल ने किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *