सड़क दुर्घटना में मामा भांजे की मौत
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 December, 2020 21:52
- 469

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 10/12/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
सड़क दुर्घटना में मामा भांजे की मौत
कौशाम्बी। कौशाम्बी जिले के दो युवक इलाहाबाद शादी समारोह में गए थे। वापस आते समय इलाहाबाद शहर के एक गेस्ट हाउस के पास दोनों लोगों को ट्रक ने कुचल दिया है, जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। दोनों रिश्ते में मामा भांजे लगते हैं और एक करारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है तो दूसरा कोखराज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है।
घटनाक्रम के मुताबिक सड़क हादसे में मामा और भांजे को ट्रक ने रौंद दिया है। सड़क दुर्घटना में मामा भांजे की मौके पर ही मौत हो गयी है। मौत की खबर सुनते परिजनो में कोहराम मच गया। मामा श्रीचंद निवासी हर्रायपुर कोखराज थाना व भांजे आशीष कुमार निवासी बट बंधुरी थाना करारी की सड़क हादसे में मौत हुई है।प्रयागराज के शहनाई गेस्ट हाउस के पास ट्रक ने दोनों को कुचला।
Comments