योगी आदित्यनाथ ने टीका उत्सव महाअभियान के दौरान कही ये बात
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 April, 2021 18:42
- 1352
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ: 11 अप्रैल, 2021
- 45 वर्ष से ऊपर का प्रत्येक व्यक्ति जिसने अब तक कोविड वैक्सीनेशन नहीं कराया है, वह वैक्सीन सेन्टर पर रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां शक्ति भवन (Shakti Bhawan) में कोविड वैक्सीन टीकाकरण (Covid Vaccination) अभियान ‘टीका उत्सव’ (Taka Uttsav) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती से बाबा साहब डाॅ0 बी0आर0 आंबेडकर की जयन्ती तक 04 दिवसीय ‘टीका उत्सव’ का महाअभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11 अप्रैल को महात्मा ज्योजिबा फुले की जयन्ती से संविधान शिल्पी डाॅ0 बी0आर0 आंबेडकर की जयन्ती 14 अप्रैल तक 04 दिवसीय ‘टीका उत्सव’ के आयोजन का आहवान किया है। कोरोना के खिलाफ देश की इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश में ‘टीका उत्सव’ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 6,000 केन्द्रों में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कल 12 अप्रैल को 8,000 केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित करने के अभियान का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी अत्यन्त जरूरी है। बीमारी में उपचार से महत्वपूर्ण बचाव होता है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ के मंत्र का सभी लोग पालन करें।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments