पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने वाले सिपाही लाइन हाजिर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 May, 2020 09:09
- 6415

prakash prabhaw news
कानपुर
वरिष्ठ पत्रकार के हस्तक्षेप से पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने वाले सिपाही लाइन हाजिर
Report - Surendra Shukla, Bureau
कानपुर। पत्रकारो से अभद्रता के मामले थमने के नाम नही ले रहा। ऐसा ही एक मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के सामने आया था। जहां पत्रकार घटना स्थल में पहुचं कर खबर कवरेज कर रहा था तभी वहा मौजूद ट्रैफिक के सिपाही भानू प्रताप सिंह और हाईवे मोबाइल के सिपाही सुधीर और संजय पत्रकार से विवाद करने लगें उसका मोबाइल छीनने लगे साथ ही गाली गलौज में अमादा हो गए जिसकी शिकायत सम्बंधित थाने में जा कर साथी पत्रकारों ने और वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने सतकर्ता दिखाते हुए आला अधिकारियों से इसकी शिकायत कि और सभी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कराया। थाना प्रभारी आशीष शुक्ला नें कहां ऐसे किसी भी सिपाही को बक्शा नही जायेगा जो भी पत्रकारों से अभद्रता करते है।
Comments