एसआईटी टीम को 10 दिन का और समय दिया गया
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 7 October, 2020 09:38
 - 2088
 
                                                            prakash prabhaw news
हाथरस
हाथरस काण्ड:  एसआईटी टीम को 10 दिन का और समय दिया गया
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए काण्ड की जाँच करवाने के लिए योगी सरकार ने एसआईटी टीम का गठन कर उस काण्ड की जाँच शुरू करवा दिया था।
इस मामले कि जांच कर रही एसआईटी टीम को 10 दिन का और समय दिया गया। एसआईटी की टीम को आज सीएम को रिपोर्ट सौंपने थी।
 हाथरस कांड पर सीएम योगी ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। एसआईटी को आज सीएम को रिपोर्ट प्रस्तुत करना था लेकिन एसआईटी की जांच का दायरा बढ़ाया गया। प्रमुख सचिव गृह की तरफ से सीएम के निर्देश पर 10 दिन का अतिरिक्त समय एसआईटी को दिया गया।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments