दो अनाथ बेटियों की शादी का विधायक ने उठाया जिम्मा
- Posted By: Dinesh Kumar 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 February, 2021 10:38
- 638
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 31,2021
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा।/ कौशाम्बी
दो अनाथ बेटियों की शादी का विधायक ने उठाया जिम्मा
कौशाम्बी।दो अनाथ बेटियों की शादी का जिम्मा चायल विधायक संजय गुप्ता ने उठाया है विधायक की पहल पर इलाके के लोगों ने उनका गुणगान करना शुरू कर दिया है नगर पंचायत चरवा के मीरन वासियो की तरफ से अभिनंदन समारोह में पहुंचे चायल विधायक को कुछ लोगो ने एक ऐसे पाल समाज के परिवार के बारे में बताया जिसमे अनाथ 4 बहन और एक भाई है और इस महंगाई में 2 बेटियों की शादी का रिश्ता तय है।बेटियों के माता पिता का स्वर्गवास हो गया है। सभी बच्चे अनाथ है। इस बात को सुनकर विधायक चायल संजय गुप्ता उन बच्चियों से मिलने उनके घर पहुंचे और बेटियों से मिलकर हाल चाल जाना। चार बहन और एक भाई में सबसे बड़ी बहन हेमा और उससे छोटी बहन खुस्बु ने बताया कि हम दो बहनों के बाद एक भाई है जिसका नाम हेमराज है और उसके बाद दो छोटी बहन शालिनी और राधिका है। मेरे पिता स्वर्गीय राम भवन का स्वर्गवास 3 साल पहले हो चुका था और अभी दिसंबर मे मां का भी स्वर्गवास हो चुका है। घर में कोई कमाने वाला नहीं है। भाई किसी तरह मजदूरी करके दो जून रोटी का इंतजाम करता है। बेटियों ने आगे बताया कि हेमा और खुसबू का रिश्ता तय हो चुका है हेमा की शादी 1 अप्रैल और खुस्बू की शादी 20 अप्रैल को होना सुनिश्चित हुआ है।ऐसी बातें सुनकर विधायक संजय गुप्ता ने बेटियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपके माता पिता को ईश्वर समय से पहले अपने पास बुला जरूर लिया है मगर ईश्वर ने मुझे उनकी जगह आपकी जिम्मेदारी उठाने के लिए भेजा है। आप चिंता ना करो आप दोनों बेटियों की शादी पूरे धूम धाम से तुम्हारा मामा संजय गुप्ता करेगा। इस तरह विधायक चायल ने दोनों बेटियों की शादी सहित पूरे घर की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लिया है। जिस पर उपस्थित पूरे लोगो ने इस नेक काम के लिए संजय गुप्ता की भूरी भूरी प्रशंसा की।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments