दहेज लोभियों ने विवाहिता को किया पीट-पीट कर घायल

दहेज लोभियों ने विवाहिता को किया पीट-पीट कर घायल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 18/12/20


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)



दहेज लोभियों ने विवाहिता को किया पीट-पीट कर घायल


कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज में विवाहित पूनम देवी पुत्री रवीन्द्र प्रसाद को बीती रात उसका पति विनोद कुमार देवर संदीप कुमार, सुमित कुमार और जेठ दिलीप कुमार ने मिलकर जमकर पिटाई कर दिया है। जिससे विवाहित महिला के दोनों कानों से खून बहने लगा है। महिला के कानों से खून बहने के बाद भी उसका पति अपने भाईयों संग उसे जमीन पर पटक-पटक कर मारा पीटा है। साथ ही गाली-गलौज करते हुए दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मॉग की है।


आपको बताते चलें कि पूनम देवी पुत्री रवीन्द्र प्रसाद निवासी राला कोखराज कौशाम्बी की शादी 4 वर्ष पूर्व विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय श्याम सुंदर निवासी चंदवारी मोड़, स्टेट बैंक के सामने मूरतगंज के यहां विवाह किया था। विवाह के बाद इन 4 वर्षों में पूनम देवी का पति अपने भाइयों के साथ मिलकर कई बार अपनी पत्त्नी पूनम देवी को बेरहमी से मारपीट चुका है। समाज की लोक-लज्जा और अपनी मर्यादा को बचाने के लिए पति व अपने ससुराल जनों की सारी प्रताड़ना को चुपचाप सहती चली आई है। पूनम देवी के पिता ने इससे पहले भी अपने खेत गिरवी रखकर इन दहेज के लोभियों को 50-50 हजार दे चुके थे, इससे भी इन लोगों की भूख ना मिटी तो और पैसे की मॉग करने लगे हैं।


आज सरकार तरह-तरह की योजनाएं चलाकर बेटियों को सुरक्षित एवं खुशहाल बनाना चाहती है किन्तु समाज के ऐसे ही वैसी दरिंदे सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य कर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। भुक्तभोगी पूनम देवी पुत्री रवीन्द्र प्रसाद ने अपने पति व उनके भाइयों के खिलाफ कोखराज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *