वांछित अभियुक्त को 22 कुंटल सरिया के साथ किया गिरफ्तार
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 December, 2020 21:30
- 499

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
दिनांक 10 दिसंबर 2020
. रिपोर्टर-राहुल यादव पिपरी
वांछित एक अभियुक्त 22 कुंटल सरिया के साथ किया गिरफ्तार
कौशांबी। जनपद के थाना सैनी पुलिस द्वारा मुअसं0 588/20 धारा 406भादवि0 में वांछित अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 लतीफपुर थाना थरियॉव, फतेहपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 22 कुंटल सरिया बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननी न्यायालय भेजा गया।
वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशांबी-थाना सैनी पुलिस द्वारा मुअसं0 574/20 धारा 374/411/413भादवि0 में वांछित अभियुक्त रवि पासी पुत्र प्रेमचंद्र पासी निवासी तेलियरगंज, थाना शिवकुटी, जनपद प्रयागराज को गिर0 कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
Comments