वन विभाग की अनुमति पर काटे जा रहे पुराने पेड़
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 December, 2020 13:23
- 506

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी--१२ दिसम्बर २०२०
रिपोर्टर -- राहुल यादव पिपरी
वन विभाग की अनुमति पर काटे जा रहे पुराने पेड़
सोसल मीडिया पर चल रही खबर निराधार
सराय अकिल के घोसिया गांव में पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ो की कटान की सोशल मीडिया पर चलाई गयी खबर पूर्णता गलत है। कस्बे के बुद्धपुरी निवासी सुशांत सिंह पुत्र हरिहर नाथ सिंह ने बताया कि उन्होंने वन विभाग से घोसियां गांव स्थित बाग के बगैर फल देने वाले चार पुराने आम के पेड़ कटवाने के लिए वन विभाग से अनुमति ली है, वन विभाग ने निजी उपयोग लाने पर पेड़ की कटाई की अनुमति दी है। सुबह पेड़ों की कटान के दौरान कतिपय लोगों ने सोशल मीडिया में पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ो का कटान की खबर चलाई गई, जो पूर्णता निराधार एवं गलत है।
Comments