उन्नाव: चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 10 October, 2020 00:11
- 4019

उन्नाव: चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप
Prakash Prabhaw News
उन्नाव।
उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ताजा खबर यूपी के उन्नाव से आ रही है कि चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप हुआ ।
ये गैंग रेप करने वाले युवती के कुछ रिश्तेदार ही बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि की नहीं है कि गैंग रेप करने वाले रिश्तेदार है या नहीं और रेप हुआ या केवल कार में छेड़ छाड़ ।
गैंग रेप करने के बाद युवती को कार से नीचे फेंक दिया उसके बाद युवती को मरा समझकर वहां से सब भाग निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के चेहरे पर दांत के निशान पाए गए हैं यूपीडा कर्मियों की सूचना पर पुलिस वहां मौके पर पहुंची और तत्काल ही कार्रवाई करते हुए पीड़िता को हॉस्पिटल पहुंचाया।
यह घटना बेहटा मुजावर के सबली खेड़ा का है।
Comments