प्रतापगढ़ पुलिस का अजीबोगरीब खेल, तहरीर बदलवाने, फर्जी मेडिकल बनवाने में माहिर
 
                                                            क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रतापगढ
08. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ पुलिस का अजीबोगरीब खेल, तहरीर बदलवाने, फर्जी मेडिकल बनवाने में माहिर
प्रतापगढ़ जनपद में भले ही ईमानदार कप्तान आते रहें लेकिन पुलिस की आदत में सुधार नहीं हो सकता। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दोनई गाँव में अपने खेत की जुताई करा कर लौटे सभेन्द्र दुबे के घर में घुसकर भाई विजय नरायन दुबे का लड़का पूरे परिवार के साथ मिलकर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जानलेवा हमला कर दिया जिससे सभेन्द्र दुबे की हालात इतना अधिक खराब हो गई थी डायल हंड्रेड के पहुंचने तक 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी पहुंच कर इलाज करवाए ।
इलाज के दौरान हालत ज्यादा बिगड़ती देख कर डॉक्टर पंकज, प्राथमिक उपचार करते हुए मेडिको लीगल की प्रक्रिया पूर्ण कर तत्काल जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। लगभग 24 घंटे बाद इलाज के दौरान सभेन्द्र दुबे अपने पुत्र नीलेश दुबे के साथ कोतवाली पट्टी पहुंच कर तहरीर दिए जिसकी तहरीर लेने के बाद एक सादे  पेपर   पर हस्ताक्षर  बनवाकर फर्जी मेडिकल और प्रार्थना पत्र लगाकर एनसीआर दर्ज किया गया, जबकि  पीड़ित सभेन्द्र दुबे के सिर में अधिक चोटें आईँ हैं।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments