अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक मजदूर की मौत एक घायल-
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 8 May, 2022 19:46
- 2066
 
 
                                                            अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक मजदूर की मौत एक घायल
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट-सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव के पास शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 28 साल काम करके बाइक से घर वापस लौट रहे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं राहगीरों द्वारा मजदूरों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाते समय रास्ते में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं साथ में रहे दूसरे साथी को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय लखनऊ में कराया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
नगराम थाना क्षेत्र के ईश्वरीदीन खेड़ा निवासी राजाराम ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की शाम करीब 6 बजे उसका बेटा रंजीत व उसका दोस्त सरोज पुत्र रामपाल निवासी शंकर खेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम के साथ लखनऊ तेलीबाग से काम करके मोटरसाइकिल नंबर यूपी 35 3006 से वापस घर लौट रहे थे तभी फत्तेखेड़ा गांव के सामने हाइवे पर किसी अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वादी के पुत्र रंजीत(28) व उसके दोस्त सरोज(30) को टक्कर मार दिया। जिससे रंजीत व सरोज के सिर व शरीर में गंभीर चोट आ गई। राहगीरों द्वारा इलाज को ले जाते समय रास्ते में वादी के पुत्र रंजीत (28) की मृत्यु हो गई। वहीं उसके घायल दोस्त सरोज का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
उक्त मामले की जांच कर रही मोहनलालगंज पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments