भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाये कृषक सदस्य - वीरेंद्र कुमार तिवारी
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 30 August, 2020 21:06
- 2430
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाये कृषक सदस्य - वीरेंद्र कुमार तिवारी
मोहनलाल गंज , लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यूपीसीएल डीएफ )के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन व उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने एक सितंबर दिन मंगलवार को लखनऊ के मोहन लाल गंज भूमि विकास बैंक (एल०डी० बी ०) प्रतिनिधि / अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार तिवारी को चुनाव चिन्ह अलमारी पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की सदस्य कृषक मतदाताओं से जोरदार अपील की है ।
साथ साथ भाजपा के सभी बूथ स्तर से लेकर समस्त पदाधिकारियों से भी क्षेत्र में पहुच सभी कृषक मतदाताओं से मिलकर भाजपा उम्मीदवार अशोक तिवारी को अपना अपना वोट व स्पोर्ट करने कर भारी मतों से विजयी बनाने की जोरदार अपील की है और ये भी कहा कि भाजपा से जुड़े सभी सदस्य व कार्यकर्ता भी अशोक तिवारी को जिताने में अपना अपना भरपूर सहयोग कर उनकी विजय पताका लहराने में तन मन से मदद करे वही तिवारी की अपील को सुनकर सभी भाजपाई यो में एक जोश भर गया और मोहन लाल गंज तहसील के गांबो में रहने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रदेश मंत्री बीरेंद्र तिवारी की एक अपील पर भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी को जिताने में अपनी सम्पूर्ण ताकत झोंक उनकी विजय पताका लहराकर ही दम लेंगे ।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments