कोविड-19 के संक्रमण को लेकर हो रही है लापरवाही
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 October, 2020 12:55
- 1093

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ
कोविड-19 के संक्रमण को लेकर हो रही है लापरवाही
डॉक्टरों की लापरवाही के चलते अच्छे खासे मरीज में फैल रहा है करोना का संक्रमण। कोविड-19 के संक्रमण से अभी भी लोगों में है दहशत। तो वही डॉक्टर कर रहे हैं लगातार लापरवाही, लोक बंधु अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही करोना की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी पॉजिटिव बता कर अस्पताल में कर दिया भर्ती। 3 दिन से करोना नेगेटिव मरीज को लोक बंधु अस्पताल के पॉजिटिव वार्ड में कराया भर्ती। किसी भी प्रकार के लक्षण ना होने के बाद भी डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज को हो रही है दिक्कत। 21 तारीख को डॉक्टरों ने आलमबाग की आरडीएसओ में रहने वाली रेनू नाम की महिला को बताया पॉजिटिव।
22 तारीख को महिला ने ऑनलाइन रिपोर्ट देखी तो करोना की रिपोर्ट दिखी नेगेटिव। तो वहीं डॉक्टरों की लापरवाही के चलते लोकबंधु अस्पताल में 23 तारीख को जबरदस्ती करोना निगेटिव मरीज को पॉजिटिव वार्ड में करा दिया भर्ती।
Comments